इजरायल के लगातार हमले से लेबनान में लोग तेजी से कर रहे पलायन

बीते एक साल से गाजा पर इजरायली हमलों के चलते बुरा हाल है। लाखों लोग पलायन कर चुके हैं और बेघर हैं। करीब 40 हजार लोग गाजा में मारे जा चुके हैं। अब ऐसा ही डर लेबनान के लोगों को सता रहा है। हिजबुल्लाह की ओर एक सप्ताह पहले इजरायल के सीमांत इलाकों पर मिसाइल अटैक किए गए थे। उसके बाद से ही इजरायल लगातार हमले कर रहा है। अब तक इजरायल लगभग 2000 एयरस्ट्राइक्स कर चुका है और 700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। लेबनान की राजधानी बेरूत तक निशाने पर है और पूरा देश ही एयरस्ट्राइक्स की जद में है। हालात ऐसे हैं कि लेबनान के लोगों को भी अपने देश में गाजा जैसा हाल होने का डर है।

हालात ऐसे हैं कि करीब 42 हजार लोग तो सीरिया में प्रवेश कर चुके हैं। सीरिया में गृह युद्ध की स्थिति है और अशांति है, लेकिन उसे भी लेबनानी अपने देश से ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं। मंगलवार से गुरुवार दोपहर के बीच लगभग 42 हजार लोग सीरिया में प्रवेश कर चुके हैं। सीरिया के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जदीदत याबूस सीमा को पार कर आने वालों में 31 हजार सीरियाई और 11 हजार लेबनानी नागरिक शामिल हैं। स्थानीय डिप्टी गवर्नर जस्सेम अल-महमूद ने कहा कि लेबनानी आगमन को गवर्नरेट द्वारा तैयार आश्रयों स्थलों में समायोजित किया गया है, जिसमें दमिश्क के दक्षिण में तीन होटल और ग्रामीण दमिश्क में एक केंद्र शामिल हैं।

इजरायल की ओर से लेबनान के नागरिकों से लगातार अपील की जा रही है कि वे सीमांत इलाकों को छोड़ दें। इन लोगों को मोबाइल फोन अलर्ट, कॉल्स और विज्ञापनों के जरिए जानकारी दी गई है कि इलाके छोड़ दें। इजरायल का कहना है कि हमारी दुश्मनी हिजबुल्लाह से आम नागरिकों से नहीं है। ऐसी ही दलील इजरायल ने गाजा में भी दी थी, लेकिन ताबड़तोड़ हमलों में 40 हजार के करीब नागरिक मारे गए हैं। ऐसी ही आशंका लेबनान को लेकर भी है। गाजा में जंग शुरू होने के करीब एक साल बाद इजरायल ने लेबनान पर फोकस किया है। जानकारों का कहना है कि इजरायली हमले लेबनान में भी गाजा की तर्ज पर ही होंगे।

लेबनानियों के लिए गेहूं के साथ घुन भी पिसने जैसे हालात

वह पहले लोगों को वहां से हटने को कहेगा। बड़े पैमाने पर लोग पलायन करेंगे और फिर उसकी ओर से ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक्स या फिर जमीनी हमला हो सकता है। इजरायल का कहना है कि वह हिजबुल्लाह के हथियारों और उग्रवादी ठिकानों को तबाह करना चाहता है। लेकिन हिजबुल्लाह जिस तरह लेबनान में बस्तियों तक में घुसा है। उससे गेहूं के साथ घुन भी पिसने जैसी नौबत है और आम नागरिकों पर भी खतरा मंडरा रहा है। इस बीच खबर है कि जमीनी हमले के लिए भी इजरायल ने अपने सैनिकों को तैयार रहने को कहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker