SL vs NZ: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में काली पट्टी पहनकर क्‍यों उतरे कीवी प्लेयर्स, जानिए वजह….

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच की शुरुआत 26 सितंबर से हो चुकी है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंकाई टीम ने 63 रन से जीत हासिल की थी और अब उनकी नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 साल बाद टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने पर है।

दूसरे टेस्ट के लिए श्रीलंकाई टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। ऑलराउंडर मिलान रथनायके ने तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा को रिप्लेस किया, जबकि निशान पीरिसने रमेश मेंडिस की जगह ली। निशान पीरिस इस मैच के जरिए टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। दूसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम के प्लेयर्स हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरे। आइए बताते हैं इसके पीछे की वजह।

SL vs NZ 2nd Test: क्यों काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे कीवी प्लेयर्स?

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे। यह न्यूजीलैंड टीम के पूर्व मैनेजर इयान टेलर के लिए था, जिनका हाल ही में निधन हो गया था। न्यूजीलैंड बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि टेस्ट टीम पूर्व ब्लैककैप्स मैनेजर, एनजेडसी निदेशक और क्रिकेट वेलिंगटन के अध्यक्ष इयान टेलर के निधन के शोक में गॉल में दूसरे टेस्ट के पहले दिन काली बांह की पट्टियां पहनेगी।

SL vs NZ 2nd Test: दोनों टीमें इस प्रकार-

श्रीलंकाई टीम: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिलन प्रियनाथ रथनायके, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो

न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker