MCD स्थायी समिति के चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, दो पार्षद BJP में शामिल

दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति के एक सदस्य के चुनाव से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब बुधवार को उसके दो पार्षद ने भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान आम आदमी पार्टी की दिलशाद गार्डन कॉलोनी की पार्षद प्रीति और ग्रीन पार्क इलाके की पार्षद सरिता फोगाट ने भाजपा में शामिल हुईं। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह मौजूद थे।

दिल्ली भाजपा कार्यालय में हुए एक कार्यक्रम के दौरान दोनों पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की। एमसीडी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था की 18 सदस्यीय स्थायी समिति के एकमात्र रिक्त पद को भरने के लिए 26 सितंबर यानी गुरुवार को चुनाव होना है। यह पद भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बनने के बाद इस्तीफा देने से खाली हुआ था।

भाजपा में शामिल होने के बाद प्रीति ने कहा कि वह चार बार पार्षद रह चुकी हैं और हमेशा लोगों के बीच रहकर उनसे मुद्दों और उनसे जुड़ी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करती रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं केजरीवाल और उनकी पार्टी में इसलिए शामिल हुई क्योंकि मुझे लगा कि वे कुछ अलग करना चाहते हैं, लेकिन अब मुझे AAP पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वहां एक अलग माहौल है और यह मेरे लिए असहनीय हो गया है।’

एमसीडी पार्षद ने मुख्यमंत्री आतिशी और अपने क्षेत्र के स्थानीय विधायक की भी आलोचना की और दावा किया कि अगर कोई भी व्यक्ति नालियों और गंदे पानी की आपूर्ति जैसी आम लोगों की शिकायतें करता है तो दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी में कोई सुनने वाला तक नहीं है।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker