ड्यूटी के दौरान RPF जवान की ट्रेन से कटकर मौत
पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज पोस्ट पर तैनात आरपीएफ सिपाही की सोमवार सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के समय 49 वर्षीय सिपाही बादशाह सिंह पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान तैनात थे। जानकारी के अनुसार, आरक्षी बादशाह सिंह जो पूर्वी चंपारण जिले के पवनवा थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव के निवासी थे। हरिनगर से भैरोगंज के बीच ओएचई वायर और मटेरियल की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे।
सुबह लगभग 6 बजे हरी नगर-भैरोगंज के बीच गेट संख्या 36B के समीप ट्रेन संख्या 05497 की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची आरपीएफ पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है। इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
आरपीएफ के डीएसपी एमके सिसोदिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग के दरमियान यह हादसा हुआ। फिलहाल उनके घर वालों की इसकी सूचना दे दी गई है। मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।