उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बढ़ा तापमान, जानें मौसम विभाग का अपडेट…
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर आईएमडी का अलर्ट जारी किया गया है। सितंबर महीने में बारिश के थमने के बाद तापमान में इजाफा होने लगा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, विकासनगर, ऋषिकेश आदि मैदानी शहरों में चटक धूप खिलने से मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ गया।
देहरादून का तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 35.4 डिग्री पहुंच गया। रात का पारा भी तीन डिग्री ज्यादा 23.6 डिग्री रहा। पंतनगर में तापमान 34.6, मुक्तेश्वर में 25, नई टिहरी 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पहाड़ी जिलों में कहीं कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश एवं गर्जना की संभावना है। विदित हो कि पिछले दिनों की बारिश की वजह से यात्रियों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
हाईवे और सड़कों के बंद होने के बाद कई जगह यात्री फंस गए थे। मौसम विभाग के बारिश पर पूर्वानुमान के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पर्वतीय जिलों के संवदेनशीन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। दूसरी ओर, प्रदेश के मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
बारिश के बाद भूस्खलन ने बढ़ाई टेंशन, भूस्खलन से कई सड़कें बंद
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के बाद यात्रियों की टेंशन बढ़ गई है। भूस्खलन के बाद कई रूटों पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 107 बी पर जोशीमठ-मलारी-नीति मोटर मार्ग पर बम्पा के पास मलबा आने से यातायात अवरूद्ध हो गया है।
बदरीनाथ हाईवे भी भूस्खलन के बाद यातायात बाधित हुआ है। प्रशासन की ओर से बंद सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर से किया जा रहा है, लेकिन खराब मोसम बाधा बना हुआ है। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चमोली, रुद्रप्रयाग जिलों में भी सड़कों के बंद होने से यात्री फंस रहे हैं।