ऑनर ने अपने Honor 200 Lite 5G को किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स….

ऑनर ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए आखिरकार Honor 200 Lite 5G लॉन्च कर ही दिया है। इस फोन की पहली सेल 26 सितंबर दोपहर 12 बजे के लिए शेड्यूल की गई है। अगर आप भी एक नया 5G Smartphone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ऑनर के इस न्यूली लॉन्च फोन को चेक कर सकते हैं। ऑनर फोन को ग्राहकों के लिए Starry Blue, Cyan Lake और Midnight Black कलर ऑप्शन में लाया गया है। पिक्चर क्लिक करने के लिए फोन में 108MP मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है। आइए जल्दी से Honor 200 Lite 5G को सभी स्पेक्स, सेल डिटेल्स और कीमत पर एक नजर डाल लेते हैं-

Honor 200 Lite 5G के स्पेक्स

प्रोसेसर- Honor 200 Lite 5G को कंपनी MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ लाई है।

डिस्प्ले- नया ऑनर फोन 6.7 इंच फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन 90Hz OLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है। फोन 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आया है। ऑनर फोन रिस्क फ्री डिमिंग आई-केयर डिस्प्ले के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- Honor 200 Lite 5G को कंपनी 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज के साथ लेकर आई है। फोन 8GB ऑनर रैम टर्बो के साथ आता है।

कैमरा- Honor 200 Lite 5G फोन को 108MP मेन, 5MP वाइड और 2MP मैक्रो शूटर के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए फोन 50MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

बैटरी- ऑनर का न्यूली लॉन्च फोन 4500mAh बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग के साथ लाया गया है।

Honor 200 Lite 5G की कीमत

Honor 200 Lite 5G को कंपनी सिंगल वेरिएंट में 17,999 रुपये में लेकर आई है। इस फोन को अमेजन से सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। फोन पर 2000 रुपये की छूट पाई जा सकेगी। SBI Bank credit and debit card होल्डर्स बैंक डिस्काउंट के बाद इस फोन को 15,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker