तुम्बाड री-रिलीज के पहले वीकेंड निकली द बकिंघम मर्डर्स से आगे, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हॉरर मूवी तुम्बाड री-रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं बेहतर कमाई कर रही है। तुम्बाड के साथ करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स भी थिएटर्स में है। यह कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। जहां ओपनिंग वीकेंड में तुम्बाड ने 7.2 करोड़ कमा लिए बकिंघम मर्डर्स की कमाई 5.25 करोड़ हो पाई।
जल्द ही क्रॉस कर सकती है टोटल कमाई का आंकड़ा
फिल्म तुम्बाड 2018 में रिलीज हुई थी और इसके ओपनिंग वीकेंड की कमाई 3.25 करोड़ रुपये थी। हालांकि री-रिलीज में फिल्म की कमाई रिलीज से ज्यादा है। हैरानी की बात है कि मूवी थिएटर से सिर्फ 13.25 करोड़ की कमाई कर पाई थी। इस बार इसी रफ्तार से फिल्म चलती रही तो जल्द ही रिलीज की कमाई का मार्क क्रॉस कर जाएगी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक पहले वीकेंड में तुम्बाड ने 7.2 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
पहले वीकेंड में कई फिल्में पीछे
तुम्बाड की ओपनिंग डे की कमाई 1.6 करोड़ रुपये थी। दूसरे दिन 2.6 करोड़ फिर ओपनिंग वीकेंड पर संडे तक 3 करोड़ रुपये। 3 दिन में इसका नेट डोमेस्टिक टोटल 7.2 करोड़ हो चुका है। बता दें कि तुम्बाड का ओपनिंग वीकेंड मडगांव एक्सप्रेस 7.1 करोड़ और किल 6.25 करोड़ से ज्यादा है।