24 घंटे के अंदर देहरादून-अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसे, मां-बेटी समेत 6 यात्रियों की मौत
उत्तराखंड के उधमसिंहनगर, देहरादून और अल्मोड़ा जिले में तीन अलग सड़क हादसों में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हल्द्वानी रोड पर आनंदपुर मोड़ के निकट दो ट्रक आमने सामने भीड़ गए। इस घटना में दोनो ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी पहुँचाया। यहाँ चिकित्सको ने एक ट्रक के चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
शनिवार दोपहर किशोर पुत्र दुधाराम निवासी निजामपुर अजमेर गुजरात से लोहा लाद कर पंतनगर सिडकुल जा रहा था। उसके साथ ट्रक का हेल्पर रमेश भी था। जबकि 43 वर्षीय राजकुमार यादव पुत्र रामसमुझ निवासी पूर्वी वहलोल पुर प्रतापगढ़ यूपी कंटेनर लेकर सामने से आ रहा था।
आनंदपुर मोड़ के निकट दोनो ट्रक आमने सामने भीड़ गए। इस घटना में राजकुमार और किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। 108 एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों को सीएचसी लाया गया। यहाँ चिकित्सको ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया।
घटना के बाद हल्द्वानी रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। जबकि दूसरा सड़क हादसा अल्मोड़ा में हुआ है। शुक्रवार रात को एक अल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।
बताया जा रहा है कि अल्टो कार संख्या यूके 05 टीए 4577 हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही थी, बीती रात को लमगड़ा तहसील के अंतर्गत सांगड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें पांच लोग सवार थे। लमगड़ा पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और सभी को खाई से बाहर निकाला गया।
इनमें मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि घायल चालक प्रेम कुमार ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों मां-बेटी में रजनी निवासी वीसा बजेठा, पिथौरागढ़ एवं सुनीता देवी कुमोड़ा, पिथौरागढ़ शामिल हैं।
दूसरी ओर, मसूरी के पास देहरादून मार्ग पर शुक्रवार तड़के पर्यटकों की कार खाई में जा गिरी। दुर्घटना में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार लोग घायल हैं। पुलिस के अनुसार पर्यटक नोएडा से मसूरी घूमने आ रहे थे।
मसूरी कोतवाली के निरीक्षक अरविंद चौधरी के अनुसार, ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड़ पर एक कार खाई में गिरी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन लोग कार से बाहर निकलकर खुद सड़क पर आ गए थे।
दुर्घटना के बाद तीन लोग कार में फंसे हुए थे। पुलिस ने फायर सर्विस और एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया। कार में फंसे तीनों लोगों को रेस्क्यू करके सड़क तक लाया गया। इस दौरान दो की मौत हो चुकी थी।
जबकि चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से दून अस्पताल भेजा गया। पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। कार सवार नोएडा से मसूरी घूमने आ रहे थे। इस दौरान रास्ते दुर्घटना हो गई।
मृतकों और घायलों की सूची पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 32 वर्षीय चालक अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर-134 नोएडा गौतमबुद्धनगर और 31 वर्षीय अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर यूपी की मौत हो गई।
जबकि, गुल्लू (29 वर्ष) पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर-134, नोएडा, राजू (30 वर्ष) पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर सेक्टर-135 नोएडा, मोनू (28 वर्ष) पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली बीवीनगर बुलंदशहर और सुभाष (27 वर्ष) पुत्र संजय निवासी सेक्टर-134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा घायल हैं।