बहराइच में खूंखार भेड़ियों ने मासूम समेत 3 पर हमला कर किया घायल

यूपी में बहराइच जिले के महसी में खूंखार भेड़ियों व वन्य जीवों के दिन ब दिन बढ़ रहे हमले को रोकने की चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात विभिन्न गांवों में एक मासूम व दो महिलाओं सहित तीन लोग हमले में फिर घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी महसी में भर्ती कराया गया है।

पीड़ितों के अनुसार, हरदी थाने के सिंगिया नसीरपुर निवासी 26 वर्षीय गुड़िया पत्नी दीपू बरामदे में लेटी थी, गुरुवार रात करीब 10:30 बजे किसी जानवर ने हमला कर दिया। हालांकि पीड़ित गुड़िया का कहना है कि हमने पहचाना है कि हमला भेड़िए ने किया है। दूसरा हमला सम्मन पुरवा निवासी 45 वर्षीय मुकीमुन पत्नी हसमत अली पर हमला हुआ। जिसमें वह घायल हुईं। 

तीसरा हमला महसी के नरकोटवा मजरा निवासी छह वर्षीय मासूम ननकऊ पुत्र काशीराम पर हुआ। इन सभी घायलों को इलाज के सीएचसी महसी भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर अपनी रिपोर्ट में सभी को नॉट एनीमल बाइट लिखा है। रिपोर्ट वन विभाग को प्रेषित कर दी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker