टेक्नो ने Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, जानिए खासियत…
स्मार्टफोन मेकर टेक्नो ने Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। लंबे वक्त से इसके बारे में डिटेल आ रही थी। अब इस फोन की लॉन्च डेट और कुछ स्पेक्स की जानकारी कंपनी ने कन्फर्म कर दी है। अपकमिंग फोन अगले हफ्ते भारत में दस्तक देने वाला है। इसमें एआई फीचर्स पेशकश भी की जाएगी। इस फोन को 4G वेरिएंट कुछ महीने पहले ग्लोबली लॉन्च किया गया था।
11 सितंबर को लॉन्च होगा Pova 6 Neo 5G
टेक्नो इस फोन को पोवा सीरीज के तहत लेकर आ रहा है। इसे भारत में 11 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने के बाद फोन को अमेजन और कंपनी की साइट से खरीद पाएंगे। इसकी कीमत बजट सेगमेंट में ही रहने की उम्मीद है।
108MP कैमरा मिलेगा
टेक्नो ने कन्फर्म किया है कि इसमें बैक पैनल पर 108MP AI कैमरा बैक पैनल पर दिया जाएगा। कैमरा सेटअप में 3x लॉसलेस इन-सेंसर जूम भी शामिल होगा। इसमें एआई फीचर्स का समागम भी देखने को मिलेगा। इन फीचर्स में AI कट आउट, ASK AI और AI मैजिक इरेजर शामिल होंगे।
Tecno Pova 6 Neo 5G…
टेक्नो ने Pova 6 Neo 5G के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। Tecno Pova 6 Neo को 4G के साथ वैश्विक बाजारों में 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि पिछले दिनों लॉन्च किए गए फोन से इसके कुछ स्पेसिफिकशन मिलते-जुलते हो सकते हैं।
Tecno Pova 6 Neo 4G के स्पेक्स
- Tecno Pova 6 Neo में 6.78-इंच FHD+ 120Hz डॉट इन डिस्प्ले है।
- यह Mediatek Helio G99 अल्टीमेट SoC के साथ आता है।
- इसमें 7,000mAh की दमदार बैटरी शामिल है और यह एंड्रॉइड पर काम करता है।
- इसमें बैक पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा और पीछे की तरफ 8MP का सेंसर है।
- स्मार्टफोन के 5G वेरिएंट में 108MP का प्राइमरी कैमरा होने की पुष्टि की गई है।
- 4G वेरिएंट की अन्य विशेषताओं में WiFi, NFC, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।