लॉन्च से पहले सामने आई आईफोन 16 सीरीज की सेल डेट, जानें संभावित कीमत

Apple आगामी 9 सितंबर को iPhone 16 लाइनअप से पर्दा उठाएगा। इस लाइनअप के चार मॉडल – iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max रिलीज किए जाएंगे। एपल के अपकमिंग मॉडल की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को लेकर कई समय पहले से रिपोर्ट्स सामने आने लगी हैं। अब अपकमिंग आईफोन 16 मॉडल सेल डेट को लेकर जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 16 लाइनअप को एपल स्टोर से 20 सितंबर से खरीदा जा सकता है। नए आईफोन के साथ कंपनी Apple Watch Series 10, Watch SE 3, Watch Ultra 3 और AirPods 4 को लॉन्च करेगी। फिलहाल इनकी सेल डेट को लेकर जानकारी समाने नहीं आई है।

iPhone 16 सीरीज की संभावित कीमत

  • iPhone 16 की कीमत की बात करें तो अमेरिका में इसे 799 डॉलर (करीब 66,300 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
  • iPhone 16 Plus को 899 डॉलर (करीब 74,600 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।
  • iPhone 16 Pro को 1,099 डॉलर (करीब 91,200 रुपये) की कीमत में बाजार में उतारा जा सकता है।
  • iPhone 16 Pro Max की बात करें तो इसे 1,199 डॉलर (करीब 99,500 रुपये) में लाया जा सकता है।

Apple iPhone 16 का लॉन्च कब है?

Apple kr iPhone 16 सीरीज लॉन्च इवेंट को कंपनी ने It’s Glowtime नाम दिया है। भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10:30 बजे शुरू होगा।

iPhone 16 सीरीज में क्या होंगे मुख्य बदलाव

अपकमिंग iPhone 16 सीरीज के मुख्य बदलावों की बात करें कंपनी इसमें नया प्रोसेसर दे सकती है। इसके साथ नए मॉडल एआई फीचर्स के साथ आएंगे, जिन्हें कंपनी ने एपल इंटेलिजेंस नाम दिया है। इसके साथ ये सभी iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker