आठ महीने बाद तेजस्वी और नीतीश की हुई मुलाकात
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात काफी चर्चा में रही। दरअसल मंगलवार को पटना स्थित सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव की यह मुलाकात हुई है। इस मुलाकात को लेकर एक तरफ जहां सियासी हलचल तेज थी तो दूसरी तरफ कई लोग अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे थे। दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक को लेकर अटकलों का बाजार गरम रहा। हालांकि, इस बैठक के बाद जब तेजस्वी यादव बाहर निकले तब उन्होंने मीडिया से बातचीत की और बताया कि सीएम से उनकी क्या बात हुई।
तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा, ‘हम लोगों ने नौवीं अनुसूची को लेकर बातचीत की है।’ जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि सीएम ने क्या कहा? तब तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी तो कह रहे हैं कि मामला कोर्ट में है। तो हम भी बोले कि भाई हम भी कोर्ट पहुंच गए। आप रखिए हम भी रखते हैं अच्छे से।