श्री सुमुख गणेश मंदिर: 53 साल से दक्षिण भारतीय परंपरा में गणेश महोत्सव

श्री सुमुख गणेश मंदिर रेलवे कंस्ट्रक्शन कालोनी में 53 साल से दक्षिण भारतीय परंपरा चली आ रही है। मुख्य पुजारी साईं भास्कर के मुताबिक रेलवे कंस्ट्रक्शन कालोनी स्थित इस मंदिर की स्थापना 1965 में दक्षिण भारत से लाई गई काले ग्रेनाइट की गणेश प्रतिमा से हुई थी। जिसे पहले एक पेड़ के नीचे स्थापित किया गया था, बाद में रेलवे की अनुमति मिलने पर 1971 में मंदिर का निर्माण कराया गया।

मंदिर की खास बात यह है कि, यहां की सभी प्रतिमाएं दक्षिण भारतीय शैली में निर्मित हैं। दक्षिण भारत से आए रेलवे कर्मचारियों ने अपने देवताओं की पूजा करने के उद्देश्य से इस मंदिर की नींव रखी थी। यहां गणेश चतुर्थी पर विशेष पूजा व अभिषेक के साथ साथ धार्मिक अनुष्ठान दक्षिण भारतीय मंत्रोच्चार से किए जाते हैं। चंदन से बनी गणेश प्रतिमा की पूजा, भस्मारती, चांदी अर्क से अभिषेक और शोभायात्रा के साथ यह मंदिर भक्तों के लिए एक विशेष धार्मिक स्थल बन गया है। जिससे भक्तों को अपने राज्य से जुड़े होने का अहसास होता है।

भव्य मंदिर का निर्माण पूरा

पिछले तीन वर्षों से मंदिर का नवीनीकरण कार्य चल रहा था जो अब लगभग पूर्ण हो चुका है। मंदिर समिति इस साल महोत्सव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। भक्त भी यहां दर्शन के लिए ललायित हैं। वैसे हर दिन सुबह-शाम मंगल आरती और विशेषकर बुधवार को बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। चतुर्थी का इंतजार साल भर से रहता है।

इस वर्ष पूजा कार्यक्रम की तिथियां व समय:

छह एवं सात सितंबर

प्रातः 5:30 – 6:30 गणपति हवनप्रातः

7:00 – 9:30 अभिषेकम्, सहस्त्र नाम अर्चना, महादीप आराधना

प्रातः 9:30 – 11:30 भक्त दर्शन और प्रसाद वितरण

सायं 4:30 – 7:00 अभिषेकम्, सहस्त्र नाम अर्चना, महादीप आराधना

सायं 7:00 – 10:00 भक्त दर्शन और प्रसाद वितरण

आठ सितंबर

प्रातः 5:30 – 6:30 गणपति हवन

प्रातः 7:00 – 10:00 रुद्राभिषेकम्, अभिषेकम्, सहस्त्र नाम अर्चना, महादीप आराधना

प्रातः 10:00 – 11:00 भक्त दर्शन और प्रसाद वितरण

सायं 5:00 – 7:00 चंदन लेपन, अलंकार, सहस्त्र नाम अर्चना, महादीप आराधना

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker