‘IC814 कंधार हाईजैक’ पर बवाल के बाद एक्शन में केंद्र सरकार, नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को भेजा नोटिस
कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज ‘IC814’ विवादों से घिर गई है। फिल्म में आतंकियों के हिंदू नाम रखने पर बवाल मचा है। विरोध के बाद अब केंद्र सरकार खुद एक्शन मोड में आ गई है। नेटफ्लिक्स पर आ रही इस वेब सीरीज को लेकर सरकार ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को नोटिस भेजा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ‘IC814’ वेब सीरीज को लेकर नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को पूछताछ के लिए बुलाया है।
आतंकियों के हिंदू नामों को लेकर बवाल
फिल्म में आतंकियों के हिंदू नाम रखे गए हैं, जिसपर बवाल मच गया है। भाजपा ने कहा कि फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने ये सब जानबूझकर किया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि आतंकियों की मुस्लिम पहचान हिंदू नामों से छिपाने की कोशिश की गई है। अब इस फिल्म का बहिष्कार होना चाहिए।