पुजारी से पति का विवाद होने पर महिला ने मंदिर में हाथ की नस काटी, जानिए पूरा मामला
अनाजमंडी में वर्षों पुराना श्री शिव शक्ति मंदिर है। मंदिर के पुजारी पंडित मुकेश शर्मा परिवार के साथ मंदिर परिसर में बने आवास में रहते हैं। कमेटी के पदाधिकारी मंदिर की व्यवस्था देखते हैं। पुजारी व उनके स्वजन ने बताया कि दो सप्ताह पहले एक श्रद्धालु की ओर से उनके लिए गर्मी को लेकर आवास में लगाने के लिए एसी दिया गया था। कमरे में एसी लगने के बाद कमेटी के कुछ सदस्य व महिला श्रद्धालुओं एसी लगाने का विरेाध करने लगे। विरोध करने वालों ने मंदिर छोड़कर जाने की चेतावनी तक दे दी।
पुजारी ने दी थी पुलिस को तहरीर
पुजारी ने बताया कि कमेटी के अधिकतर सदस्य उनके पक्ष में हैं। विरोध करने वाले लोग शुक्रवार को लोग मंदिर परिसर पहुंचे और उनके साथ नोकझोंक करते हुए अभद्रता की। विराेध करने पर उनके साथ हाथापाई भी की गई। इस मामले में शुक्रवार को महिला समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी गई।
इसके बाद रविवार की दोपहर लगभग एक बजे अनाज मंडी निवासी मंदिर कमेटी सदस्य अमित उर्फ बोना की पत्नी भावना मंदिर में पहुंची और पुजारी के स्वजन से चाबी लेकर मंदिर के गर्भ गृह में घुस गई। इसके बाद भावना ने शोर मचाते हुए मंदिर पुजारी के स्वजन पर अपने पति के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत पर विरोध प्रकट करते हुए धमकाया। इतना कहते ही महिला ने ब्लेड से बाएं हाथ की नस काटकर वहीं एक गद्दे पर बैठ गई।
पुजारी के स्वजन ने बनाया वीडियो
महिला को लहूलुहान अवस्था में देख पुजारी के स्वजन में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग व महिला के स्वजन भी मौके पर पहुंचे। मंदिर पुजारी के स्वजन ने पूरे मामले का वीडियो पुलिस के पास भेज दिया है। पूरे गर्भ गृह में चारों ओर खून के निशान बन गए। घायल महिला का उपचार कराने को लेकर स्वजन निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया। महिला का गाजियाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि महिला की हालत सामान्य है। कमेटी के लोग मंदिर के पुजारी की कार्यशैली से नाराज होकर उन्हें मंदिर से हटाना चाहते हैं। विवाद काे सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के लोगों को बातचीत के लिए बुलाया गया है।