बेंगलुरु में बच्ची के पेट से निकला क्रिकेट बॉल के आकार जितना बालों का गुच्छा, पढ़ें पूरी खबर…
बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने एक 8 साल की बच्ची के पेट से क्रिकेट बॉल जितना बड़ा बालों का गुच्छा निकाला। दरअसल, बच्ची को एक दुर्लभ बीमारी है, जिससे उसके परिजन भी हैरान हैं।
शुरुआत में नहीं समझ आई बीमारी
अस्पताल ने बताया कि बच्ची को ट्राइकोफेजिया नामक एक दुर्लभ बीमारी थी। इस बीमारी में इसमें बच्ची को बाल खाने की आदत होती है, जिसे रॅपन्जेल सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है। पिछले दो सालों से उसकी भूख न लगने और बार-बार उल्टी होने की समस्या से उसके माता-पिता हैरान थे।