अररिया में ऑटो में मिला आठ किलो गांजा, चालक हुआ गिरफ्तार
जोगबनी पुलिस और कुशमाहा एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की संध्या आठ किलो गांजा के साथ एक आटो को जब्त किया गया है। इस मामले में आटो चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कुर्साकांटा जोगबनी सीमा सुरक्षा सड़क पर किया गया है। इस संबंध में बताया जाता है कि आटो कुशमाहा की तरफ से आ रही थी।
पेट्रोलिंग पार्टी ने सूचना के आधार पर जांच करने हेतु आटो को रोकने का प्रयास किया तो आटो से एक व्यक्ति भाग निकला। वहीं आटो में रखे बोरी में गांजा बरामद किया गया।
इसके बाद पुलिस ने आटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ाया आटो चालक मो सोहेल कुर्साकांटा प्रखंड के सोनमणि गोदाम का निवासी है। वही जोगबनी पुलिस आरोपी पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रकिया में जुटी है।
फारबिसगंज स्टेशन पर चोरी करने वाले तीन चोर रंगे हाथ गिरफ्तार
मंगलवार की देर रात फारबिसगंज स्टेशन से एल्युमिनियम टैंक चोरी मामले में बुधवार को बथनाहा स्थित कबाड़ी की दुकान से आरपीएफ ने तीन चोरों को रंगे हाथ पकड़ कर चालान कर मजिस्ट्रेट के पास पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।