MP के चोरल में निर्माणाधीन छत गिरने से पांच मजदूरों की मौत
महू तहसील के पास ग्राम चोरल में सुबह एक निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ। छत के नीचे सो रहे 5 मजदूर दब गए और उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। पहले जेसीबी नहीं पहुंचने से मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका। बाद में जेसीबी मौके पर लाई गई।
छत के नीचे सो रहे थे मजदूर
सभी मजदूर निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की छत के नीचे ही सोए हुए थे। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंंह के अनुसार मलबे में 5 मजदूर दब गए। ग्रामीण एसपी हितिका वासल के अनुसार सभी 5 मजदूरों के शव निकाल लिए गए हैं। मृतक मजदूर के नाम पवन, हरिओम, रमेश, गोपाल, राजा निवासी राऊ पता चले हैं।
फॉर्म हाउस में चल रहा था अवैध निर्माण कार्य
यह भी जानकारी मिली है कि चोरल में इस फॉर्म हाउस में अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसे लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। हालांकि अभी किसी अधिकारी से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। बताया जाता है कि किसी ठेकेदार के जरिये ये मजदूर यहां लाए गए थे। बताया जाता है फॉर्म हाउस पर लोहे के एंगल पर छत डाली गई थी।
छत गिरने के बाद सिमरोल पुलिस का दल भी मौके पर पहुंच गया था। इसके बाद मौके पर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए थे।
कई क्रेन की मदद से मलबा हटाने की कोशिश
ग्रामीण एसपी के अनुसार छत के मलबे को पूरी तरह हटाने के लिए 3-4 क्रेन की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए 1 क्रेन मौके पर पहुंचाई गई ।
घटना स्थल पर एक हाइड्रा, 2 जेसीबी और एक पोकलेन पहुंची । एसडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा भी मौके पर पहुंच गए थे। यहां अलग-अलग कॉटेज बनाए जा रहे थे। एक कॉटेज के नीचे सभी मजदूर सोए हुए थे और छत गिर गई।