ज्वेलरी व्यवसायी की हत्या के बाद हंगामा, सड़क पर ग्रामीणों ने काटा बवाल, लाठी-चार्ज में 1 दर्जन जख्मी
रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के बड्डी थाना क्षेत्र के सिकूही गांव निवासी ज्वेलरी व्यवसायी सूरज सोनी की गुरुवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इस हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने बड्डी थाना के पास शुक्रवार को सड़क पर शव को रख थाना का घेराव किया।पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठी चार्ज की।
इसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया है। थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार लाठी चार्ज से इनकार कर रहे हैं। उनके अनुसार, प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस समझाकर हटा रही है। ग्रामीण अभी थाना पर जमे हुए हैं।