MP में थाने पर पत्थरबाजी करना पड़ा भारी, शहजाद हाजी के आलीशान बंगले पर चला बुलडोजर

भारत बंद के नाम पर एमपी के छतरपुर में उपद्रव करने वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। उपद्रव करने वालों पर अब प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो गया है। जिन लोगों ने कोतवाली का घेराव कर पत्थरबाजी की थी अब उन पर प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

उपद्रव करने वाले के मकान पर चला बुलडोजर

गुरुवार की सुबह पूर्व सदर शहजाद हाजी के आलीशान मकान पर प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा और भवन को तोड़ना शुरू कर दिया है। इस मौके पर प्रशासन पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं। पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसपी अगम जैन ने पूरे छतरपुर शहर को छावनी की तरह तब्दील कर रखा है। हर गली बाजार में पुलिस टीम अलर्ट पर है।

सीएम के आदेश पर कार्रवाई

छतरपुर में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि  उपद्रवियों पर कार्रवाई की जाए उनकी पहचान की जाए। इसके बाद छतरपुर पुलिस प्रशासन उपद्रवियों को चिन्हाकित करने में जुड़ गया है। और अब मकान तोड़े जाने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker