देश के इन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आपके शहर के मौसम का हाल…

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 21 अगस्त को मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, केरल, असम और मेघालय में भारी वर्षा का अनुमान लगाया है। मौसम एजेंसी ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा है कि 21 अगस्त से दिल्ली में बारिश कम हो सकती है। आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 21 अगस्त से लेकर 26 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है। वहीं, 26 अगस्त तक उत्तराखंड और राजस्थान में भी बारिश के आसार बन रही हैं। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 24 अगस्त तक अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है।

मौसम एजेंसी ने मध्य प्रदेश में भी 26 अगस्त तक बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के मुताबिक,महाराष्ट्र में 21-26 अगस्त के बीच, छत्तीसगढ़ में 24 अगस्त तक, गोवा में 26 अगस्त तक और गुजरात में 2-26 अगस्त के बीच बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान के जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश

राजस्थान में मानूसन की सक्रियता जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बारिश हुई। इस दौरान जयपुर, धौलपुर तथा झालावाड़ जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा हुई है। सबसे अधिक, 85 मिलीमीटर बारिश जयपुर तहसील में हुई। इसके अलावा धौलपुर के राजाखेड़ा में 78 मिलीमीटर, झालावाड़ के गंगधार में 65 मिमी., बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 42 मिमी. तथा चित्तौड़गढ़ के भोपाल सागर में 30 मिमी. बारिश हुई।

त्रिपुरा में भूस्खलन से सात लोगों की मौत, दो लापता

त्रिपुरा में तीन से चार स्थानों पर लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि दो ग्रामीण लापता हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राजस्व विभाग के सचिव बृजेश पांडे ने बताया कि दक्षिण त्रिपुरा जिले में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि गोमती और खोवाई जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि लापता होने के दो मामले खोवाई और गोमती जिलों से सामने आए हैं।

रविवार से राज्य में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग की मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी के बाद दक्षिण त्रिपुरा जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है जबकि पूर्वोत्तर राज्य के शेष सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में भारी बारिश, कई इलाकों में जलजमाव

दिल्ली में मंगलवार को बादल छाये रहे और सुबह-सुबह बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव से यातायात जाम हो गया। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत से 71 प्रतिशत के बीच रहा।

मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पूरे मानसून के दौरान दिल्ली में सामान्य तौर पर लगभग 650 मिलीमीटर बारिश होती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker