उद्धव की CM वाली मांग को कांग्रेस और पवार ने नहीं दिया भाव, जानिए क्या कहा…

महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म हो रही है। महाविकास अघाड़ी हो या महायुति गठबंधन, सीटों के बंटवारे को लेकर उठा-पटक जारी है। इसी बीच शुक्रवार को महाविकास अघाड़ी पदाधिकारी सभा की बैठक में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर बहस हो गई। उद्धव ठाकरे ने नाना पटोले से कहा कि वह बताएं कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? इसपर महाराष्ट्र में कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने कहा कि हमारा काम मुख्यमंत्री का चेहरा आगे करना नहीं है। महाविकास अघाड़ी के सभी नेता साथ में बैठकर इसका फैसला करेंगे। वहीं शरद पवार ने भी नाना पटोले का मौन समर्थन कर दिया।

उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से भी कहा कि वह बताएं कि सीएम फेस कौन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह भी शरद पवार के प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। हालांकि उद्धव की इस बात का शरद पवार ने जवाब नहीं दिया। उन्होंने इतना जरूर कहा, मिलकर हम लोगों को विधानसभा का चुनाव लड़ना है। सभी पार्टियों को मिलकर महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशियों की जीत के लिए काम करना है। माना जा रहा है कि शरद पवार ने भी यह कहकर नाना पटोले की बात का समर्थन किया है।

मोदी सरकार पर बरसे शरद पवार

लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पिछली पंक्ति में बैठाने को लेकर शरद पवार ने आपत्ति जाहिर की। बता दें कि 15 अगस्त को राहुल गांधी की सीट पांचवीं पंक्ति में थी। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर नाराजगी जाहिर की थी। बताया गया कि बैठने की व्यवस्था वरीयता तालिका के मुताबिक की गई थी। फैसला किया गया था कि ओलंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें आगे की पंक्ति में बैठाया जाएगा। शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव चुनौतीपूर्ण जरूर थे लेकिन लोकतंत्र अभी खत्म नहीं हुआ है।

अजित पवार पर सुप्रिया सुले का तंज

बैठक में सुप्रिया सुले ने डिप्टी सीएम अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव तक उन्होंने बहन की अहमियत नहीं समझी। कोभी भी 1500 रुपये में बहन का प्यार नहीं खरीद सकता। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर जल्द से जल्द सीट शेयरिंग पर फैसला कर लेना है ताकि महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशियों का ऐलान किया जा सके।

इस बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि महा विकास अघाड़ी का सीएम पद का चेहरा तय कर लें, वह भी समर्थन करेंगे। कांग्रेस और नसीपी अपा चेहरा सुझाएं। एनसीपी के शरद पवार गुट के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि हम सब एक रहेंगे तो सरकार बनना तय है। इस बैठक में पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोरात, जयंत पाटिल, संजय राउत, आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker