जापान के पीएम फूमियो किशिदा लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख पद के चुनाव में नहीं होंगे शामिल

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा (Japanese Prime Minister Fumio Kishida) ने बुधवार को कहा कि वह अगले महीने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख पद के चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।जापान के सरकारी टीवी चैनल ‘एनएचके’ की खबर में यह जानकारी दी गई है।

‘एनएचके’ की खबर के मुताबिक, किशिदा के एलडीपी अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर होने का मतलब यह है कि पार्टी प्रमुख निर्वाचित होने वाला अगला नेता देश के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी जगह लेगा, क्योंकि एलडीपी को जापानी संसद के दोनों सदनों में बहुमत हासिल है।

किशिदा के कई नेता भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल

किशिदा के कार्यकाल में उनकी पार्टी के कई नेताओं के भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल होने की बात सामने आई है, जिससे उनकी लोकप्रियता का स्तर घटकर 20 फीसदी से नीचे चला गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker