अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के. के. सिंह की अगुवाई में हुआ पौधारोपण

उत्तर प्रदेश वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक दो दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे जहां उन्होंने मटधर बीट के सलेंदर तालाब के पास आयोजित कार्यक्रम वेटलैंड संरक्षण वन एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया। उनके साथ ही शहर के उद्योगपति विवेक अग्रवाल, प्रभागीय वनाधिकारी/डिप्टी डायरेक्टर रानीपुर वन्य जीव विहार एन के सिंह ने भी वेटलैंड में वृक्षारोपण किया।

इस दौरान अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के के सिंह ने कहा कि वेटलैंड संरक्षण वन के नाम से यह अभियान चलाया जा रहा है इसमें प्रदेश भर में पौधे लगाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वाहन पर पूरे एक माह तक प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत चित्रकूट जिले 50 लाख पौधे लगाए गए हैं इसमें सभी विभागों की सहभागिता रही है वन नीति के तहत 33 प्रतिशत भूमि पर वृक्षारोपण होना चाहिए। प्रदेश भर में 37 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य इस बार लगाने का है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया है जिसमें हम कई चरणों में जैसे एक पेड़ मां के नाम, मित्र वन, काकोरी वन दिवस और वेटलैंड के रुप में अभी 19 अगस्त तक यह जन अभियान के रुप में चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से हम हर वर्ग संस्था को जोड़ रहे हैं जिससे प्रदेश को हरा भरा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों के लिए एक खुशखबरी है कि जो किसान भाई अपने यहां वृक्षारोपण कर रहे हैं और उन्हें बचा रहे हैं उन्हें प्रदेश सरकार 6 डॉलर प्रति यूनिट के हिसाब से देगी अभी जल्द ही यह योजना झांसी और चित्रकूट वन क्षेत्र में शुरू की जाएगी। जो कृषक काश्तकार भाई हैं आगे आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा पेड़ तैयार कर लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि आपके पास तो वैसे भी रानीपुर वन टाइगर रिजर्व बहुत बड़ा एरिया है जो डेवलप होने जा रहा है इस क्षेत्र के विकास के लिए यह बड़ी संपत्ति है। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों ने वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker