बिहार के भागलपुर में घरेलू विवाद में पूरे परिवार की गई जान, जानिए पूरा मामला…

एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही नीतू ठाकुर ने अपनी सास व अपने दो बच्चों की चाकू से गला रेतकर व ईंट से कूचकर हत्या कर दी।

घटना के बाद नीतू के पति पंकज ठाकुर ने नीतू की गला रेतकर हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के मुताबिक, नीतू ने पंकज से प्रेम-विवाह किया था। घटना नीतू ठाकुर के सरकारी क्‍वार्टर में हुई है।

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट 

डीआइजी विवेकानंद ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। नीतू 2015 बैच की सिपाही थी। वह बक्सर की रहने वाली थी। पति पंकज कुमार बेरोजगार थे।

2015 के पूर्व नीतू कुमारी और आरा के पंकज कुमार एक मॉल में काम करते थे। जब नीतू का चयन पुलिस में हो गया, तो दोनों भागलपुर शिफ्ट हो गए।

सुसाइडल नोट में नीतू के अवैध संबंध की जानकारी

पंकज ने सुसाइडल नोट में नीतू के अवैध संबंध में बारे में जानकारी मिलने की बात कही है। सोमवार शाम को पति-पत्नी के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था।

चार दिन पहले दोनों के बीच हुआ था झगड़ा

चार दिनों पूर्व नीतू ने पंकज से झगड़े के बाद उसे सैंडल फेंककर मारा था। तब से तनाव काफी बढ़ गया था। पुलिस के कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं।

फोरेंसिक लेबोरेटरी की टीम भी साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर पहुंची है। नीतू पुलिस मेंस एसोसिएशन में अंकेक्षक के पद पर थीं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker