गुरमीत राम रहीम 21 दिन जेल से रहेंगे बाहर, पढ़ें पूरी खबर…
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आ चुका है। खास बात है इस बार राम रहीम को फरलो ऐसे समय पर मिली है, जब हाईकोर्ट में उसे बार-बार पैरोल मिलने को चुनौती भी दी गई थी। आंकड़े बता रहे हैं कि उसे अलग-अलग मौकों पर 8 बार फरलो मिल चुकी है। डेरा चीफ पर दो साध्वियों के साथ बलात्कार के आरोप हैं।
राम रहीम मंगलवार से 21 दिनों की फरलो मिली है। वह सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर जेल से बाहर आया। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मौजूद अपने डेरा आश्रम में रहेगा। डेरा चीफ के पंजाब और हरियाणा के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी बड़ी संख्या में समर्थक हैं।
हाईकोर्ट पहुंची बात
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई थी, जिसमें राम रहीम को बार-बार मिलने वाली फरलो को चुनौती दी गई थी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी। हालांकि, उच्च न्यायालय ने याचिका को खारिज कर दिया था। इससे पहले 29 फरवरी को हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिए थे कि बगैर उसकी अनुमति के डेरा चीफ को पैरोल न दी जाए।
डेरा चीफ को साध्वियों से बलात्कार के जुर्म में 20 साल की सजा सुनाई गई है। उसे साल 2017 में सजा सुनाई गई थी। खास बात है कि डेरा प्रमुख जेल से ऐसे समय पर बाहर आ रहा है, जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं।