केदारनाथ पैदल रूट पर जल्द यात्रा होगी शुरू, सीएम धामी ने बताई डेडलाइन 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को केदारघाटी में सफल रेस्क्यू अभियान पूरा होने की घोषणा की। साथ ही कहा कि एक सप्ताह में केदारनाथ पैदल यात्रा भी शुरू कराई जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर मंगलवार को राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।

साथ ही प्रभावितों का हाल जाना। सीएम धामी ने कहा कि पहले चरण में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। दूसरे चरण में व्यवस्थाएं दुरुस्त कर केदारनाथ पैदल यात्रा को शुरू कराने पर फोकस है। उन्होंने कहा कि चौमासी से भैरव मंदिर तक के पैदल मार्ग को वैकल्पिक रूट के रूप में बनाने का कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रिकॉर्ड समय में करीब 15 हजार यात्रियों और स्थानीय लोगों को एयरलिफ्ट और पैदल मार्गों से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू अभियान पूर्ण हो चुका है। अब जहां भी मार्ग क्षतिग्रस्त हैं, उनकी मरम्मत करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू करा दिया गया है।

केंद्र सरकार से मिला पूरा सहयोग मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 31 जुलाई की आपदा के बाद केंद्र सरकार से वायुसेना के हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। भारत सरकार ने तुरंत चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू अभियान के लिए भेजे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए गए सहयोग के लिए उनका आभार जताया।

चारधाम यात्रा से हजारों परिवारों की अर्थव्यवस्था जुड़ी है। इसलिए सरकार का ध्येय है कि जल्द से जल्द यात्रा प्रारंभ हो। पूरा फोकस है कि किस तरह से यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाया जाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker