भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव का कोर्ट में सरेंडर, चुनाव केस में जमानत पर रिहा
भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव ने शनिवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में सीजेएम की कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भारती कुमारी ने उनके अधिवक्ता अभिषेक कुमार तिवारी के द्वारा दायर जमानत याचिका पर सुनवाई करने के पश्चात उन्हें जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया।
अधिवक्ता अभिषेक कुमार तिवारी बताया कि 22 सितंबर 2022 को नगर निगम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप को लेकर गरिमा देवी शिकारिया तथा गायिका अनुपमा यादव के खिलाफ नोडल पदाधिकारी मोहित राज ने एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
जिसमें आरोप लगाया गया था कि मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी शिकारिया बिना प्रशासनिक अनुमति के लाउड स्पीकर से गायिका अनुपमा यादव और अन्य लोगों के साथ नगर निगम बेतिया के तमाम इलाकों में मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से रोड शो कर जुलूस निकाला था। जिसको ले ताविश जफर के द्वारा सोशल नेटवर्किंग माध्यम के द्वारा प्रशासन के साथ – साथ नोडल पदाधिकारी को सूचना दी थी। जिसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी।
यूपी की रहने वाली अनुपमा यादव मशहूर भोजपुरी सिंगर हैं। जिन्होने बड़े-बड़े भोजपुरी स्टार्स के लिए गाने गाए हैं। पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, प्रमोद प्रेमी, कल्लू, समर सिंह जैसे कई एक्टर के साथ डुएट गा चुकी हैं।