कमांडर फुआद शुक्र की मौत का बदला लेने के लिए हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे रॉकेट
इजरायल ने एक हमले में हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर फुआद शुक्र को मार गिराया। अपने शीर्ष कमांडर फुआद की मौत को बाद हिजबुल्लाह बौखला गया है। गुरुवार को हिजबुल्लाह ने अपने कमांडर की मौत और दक्षिणी लेबनान में हमले का बदला लेने के लिए उत्तरी इजरायल पर एक के बाद एक कई रॉकेट दागे।
बीते मंगलवार को इजरायली हवाई हमले में फुआद शुक्र की मौत हो गई थी। फुआद की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर यह पहला हमला किया है। वहीं, हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने कहा है कि शुक्रवार को भी हमला जारी रहेगा।
हिजबुल्लाह ने दर्जनों कत्यूषा रॉकेट से हमला किया
हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा है कि उसने दुश्मन इजरायल के हमले के जवाब में दर्जनों कत्यूषा रॉकेट से हमला किया है, जिसमें कई नागरिक मारे गए हैं। हिजबुल्लाह को ईरान का समर्थन प्राप्त है।
हिजबुल्लाह के रॉकेटों को हवा में ही नष्ट कर दिया
हिजबुल्लाह के हमले के जवाब में इजरायली वायु सेना ने कत्यूषा रॉकेटों को हवा में ही नष्ट कर दिया। आईडीएफ ने कहा कि रॉकेटों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया, केवल पांच रॉकेट ही सीमा में घुस पाए। हमले में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
इजरायल ने लेबनान सरकार को जिम्मेदार ठहराया
दूसरी ओर इजरायल ने हिजबुल्लाह द्वारा किए गए हमले के लिए लेबनान सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया है। इजरायल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है, “हम किसी को भी इजरायल के लोगों को आतंकित करने की इजाजत नहीं देंगे।”
हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत
बता दें कि इससे पहले ईरान की राजधानी तेहरान में एक हमले में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत हो गई। ईरान और हमास ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है, मगर इजरायल ने इस पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है।