लगातार तीसरे दिन मेरठ और बागपत में शिवभक्तों पर हुई पुष्प वर्षा

  • श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर मंडलायुक्त और आईजी ने कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल
  • मेरठ में ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर तो बागपत में पुरा महादेव मंदिर के ऊपर हुई पुष्पवर्षा
  • हवाई सर्वेक्षण के दौरान मंदिर परिसर और कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
  • हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होते देख कावंडियो ने भी लगाए बोल बम बोल बम के जयकारे
  • योगी सरकार द्वारा समूचे कांवड़ यात्रा मार्ग पर की गई व्यवस्थाओं के लिए सीएम योगी का जताया आभार

मेरठ/बागपत, योगी सरकार के निर्देश पर लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को मेरठ और बागपत में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई। गुरुवार को मेरठ में जहां डीएम और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों पर फूल बरसाए थे तो वहीं शुक्रवार को श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे और आईजी नचिकेता झा ने मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर और बागपत में पुरा महादेव मंदिर में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। दोनों अधिकारियों ने पुष्प वर्षा के साथ ही मंदिर परिसर का सर्वेक्षण भी किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।

हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होते देख कावंडिये खुशी से झूम उठे और बोल बम बोल बम के नारे लगाने लगे। इससे पूर्व गुरुवार को मेरठ के डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताड़ा ने भी मेरठ के ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर, दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग, पल्लवपुरम, सिवाय टोल प्लाजा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की थी। बुधवार को भी मेरठ में कांवड़ियों पर बुलडोजर से पुष्प वर्षा की गई थी। पुष्प वर्षा के साथ समूचे कांवड़ यात्रा मार्ग पर योगी सरकार के द्वारा की गई व्यवस्था पर कांवड़ियों ने खुशी जताई और सीएम योगी का धन्यवाद भी दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker