महेश बाबू की फिल्म ‘मुरारी’ 23 साल बाद फिर से होगी रिलीज, जानें कब से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग
अभिनेता महेश बाबू 09 अगस्त को 49 साल के हो जाएंगे। महेश के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनकी फिल्म ‘मुरारी’ को फिर से रिलीज किया जाएगा। उनके प्रशंसक ‘मुरारी’ को बड़े परदे पर देखने के लिए उत्साहित है और इसी बीच उनके लिए एक जरूरी जानकारी भी सामने आ गई है, जो टिकटों की बिक्री से जुड़ी हुई है।
‘मुरारी’ के टिकटों की बुकिंग 03 अगस्त, 2024 से शुरू हो जाएगी। एक खास बात यह भी है कि ‘मुरारी’ को डॉल्बी ऑडियो और 4K में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 17 फरवरी, 2001 को रिलीज हुई थी। ऐसे में महेश बाबू के प्रशंसकों का 23 साल बाद फिर से इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित होना जायज है और वे थिएटर में सीटी बजाने के लिए पूरी तरह से तैयार भी होंगे।
‘मुरारी’ में महेश बाबू के साथ-साथ सोनाली बेंद्रे ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। साथ ही साथ कैकला सत्यनारायण, सुकुमारी, शिवाजीराजा, लक्ष्मी और गोल्लापुडी मारुति राव ने भी काम किया था। इसका संगीत मणी शर्मा ने तैयार किया था। फिल्म का निर्देशन कृष्णा वामसी ने किया था, जो गुलाबी, सिंदूरम, नक्षत्रम, खड़गम, चक्रम भी बना चुके हैं।
‘मुरारी’ की कहानी एक ऐसे लड़के और लड़की के इर्द गिर्द घूमती है, जो एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करने का फैसला लेते हैं, लेकिन लड़के के लिए यह आसान नहीं होता। वो इस बात से अनजान होता है कि उसे विरासत में एक श्राप मिला हुआ है। दरअसल, हर 48 साल बाद उसके परिवार का वारिस 30 साल की उम्र में ही मर जाता है।
महेश बाबू की पिछली फिल्म ‘गुंटूर कारम’ थी। इसने वर्ल्डवाइड 180.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इससे पहले महेश बाबू ‘सरकारु वारी पाटा’ में नजर आए थे। उन्होंने 2019 से अब तक महज चार ही फिल्मों में काम किया है। ‘मुरारी’ के फिर से रिलीज होने पर देखना होगा कि 23 साल बाद इसके कितने टिकट बिकेंगे और कितने लोग इसे देखने आएंगे।