लोकसभा में अनुराग ठाकुर के बयान के मुरीद हुए पीएम मोदी, जमकर की तारीफ
संसद में मंगलवार का दिन काफी हंगामेदार रहा। लोकसभा में कल पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
सदन में अनुराग ठाकुर ने जो भाषण दिया, अब पीएम मोदी ने भी उसकी तारीफ की है। पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा संसद में दिए भाषण की तारीफ की है।
प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कहा, यह भाषण मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर का है, जिसे अवश्य सुनना चाहिए। यह तथ्यों से समाहित है। यह I.N.D.I.A अलायंस की गंदी राजनीति को उजागर करता है।
राहुल गांधी ने कमल को हिंसा से जोड़ा
दरअसल, सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कमल को हिंसा से जोड़ दिया था। जिसके बाद उनके बयान पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा, एक नेता ने खड़े होकर कमल पर कटाक्ष किया, लेकिन कमल का नाम तो राजीव भी है, तो क्या वो राजीव गांधी को भी बुरा मानते हैं? अनुराग ने ऐसा कहकर राहुल के पिता स्वर्गीय राजीव गांधी की ओर इशारा किया।
उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता है कि उन्हें कमल से क्या आपत्ति है। कमल का पर्यायवाची तो राजीव भी है। शायद उन्हें इस बात का पता नहीं है। अगर होता, तो मुझे पूरी उम्मीद है कि वो कमल के बारे में इस तरह की टिप्पणी ही नहीं करते।
अनुराग ठाकुर ने कहा, इन्होंने कमल को हिंसा के साथ जोड़ा है। इन्होंने राजीव गांधी को हिंसा के साथ जोड़ा। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मां लक्ष्मी का आसन भी कमल है, हमारा राष्ट्रीय पुष्प भी कमल है और जिस पद्मासन मुद्रा में सिंधु सभ्यता में भगवान शिव की मूर्ति मिली थी, लोकमान्य तिलक ने भी पद्मासन मुद्रा में ही समाधि ली थी, आप कहते हैं कमल के चारों तरफ हिंसा है। आप कमल का अपमान नहीं कर रहे, आप महायोगी भगवान शिव, भगवान बुद्ध और लोकमान्य तिलक जैसे महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं।
अनुराग ठाकुर ने उठाए राहुल गांधी की जाति पर सवाल?
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले अनुराग ठाकुर मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कांग्रेस और आपातकाल का जिक्र करते हुए राहुल गांधी की जमकर आलोचना की। इसी दौरान उन्होंने कहा कि जिनको अपनी जाति नहीं पता है वो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। इस पर निचली सदन में जमकर बवाल हुआ।
अखिलेश यादव और अनुराग ठाकुर के बीच जमकर हुई बहस
अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद कन्नौज के सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और ठाकुर के बीच जमकर बहस देखने को मिली। अखिलेश यादव ने सवाल किया कि अनुराग ठाकुर सदन में किसी की जाति के बारे में कैसे बात कर सकते हैं।
जब मैं मंदिर गया था तो उसे गंगाजल से साफ किया- अखिलेश यादव
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के लोकसभा में दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, जाति का सवाल कोई नया नहीं है बहुत पुराना है। एक बार मैं मंदिर गया था, कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मैं हवन और पूजा करूं…मैं वो दिन कभी नहीं भूलूंगा जब सीएम आवास को गंगा जल से साफ किया गया…अब आप चांद पर जाना चाहते हैं, डिजिटल इंडिया की बातें की जा रही हैं…क्या भाजपा किसी कांग्रेस नेता या किसी अन्य व्यक्ति की जाति पूछ सकती है?