शरवरी वाघ ने अल्फा के सेट से तस्वीरें की शेयर, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म….
शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की पहली फिल्म बंटी और बबली 2 भले ही बड़े पर्दे पर कमाल न दिखा पाई हो और उन्हें वो पॉपुलैरिटी न मिली हो जिसकी उन्हें चाहत थी, लेकिन मुंज्या (Munjya) और महाराज (Maharaj) ने शरवरी को रातोंरात स्टार बना दिया।
हॉरर कॉमेडी मुंज्या में बेला बनकर शरवरी वाघ ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। फिर जुनैद खान की फिल्म महाराज के लिए शरवरी को खूब तारीफें मिलीं। अब नटखट बेला और विराज बनने के बाद शरवरी वाघ जल्द ही एजेंट बनकर एक्शन का दम दिखाती नजर आएंगी। इसी महीने शरवरी की फिल्म अल्फा (Alpha) की अनाउंसमेंट हुई थी, जिसमें वह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
अल्फा के सेट से फोटो वायरल
अल्फा का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। आदित्य चोपड़ा की निर्मित फिल्म का निर्देशन जाने-माने डायरेक्टर शिव रवैल कर रहे हैं। आज से फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है, जिसकी झलक शरवरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। शरवरी ने अल्फा के सेट से डायरेक्टर के साथ एक तस्वीर शेयर की है और अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। फोटो में वह शिव के साथ क्लैपरबोर्ड के साथ पोज दे रही हैं।
अल्फा से जुड़ी गुड न्यूज शेयर करने के बाद शरवरी वाघ ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इससे बड़ा और कुछ नहीं हो सकता है। आज अपनी अल्फा जर्नी शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मेरा यकीन करो, मैंने इस पल के लिए बहुत तैयारी की है लेकिन मेरे पेट में तितलियां उड़ रही हैं।” इसके अलावा उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को उन्हें कास्ट और उन पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद किया।
कब रिलीज होगी शरवरी की वेदा?
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को शरवरी वाघ की फिल्म वेदा (Vedaa) रिलीज हो रही है, जिसमें जॉन अब्राहम अहम भूमिका में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मच अवेटेड फिल्म स्त्री 2 और खेल खेल में से टकराएगी। फिल्म में वह समाज से लड़ती हुई नजर आएंगी।