उत्तराखंड के देहरादून में पुल बहने से गंगोत्री हाईवे पर फंसे 2 हजार कांवड़िए

उत्‍तराखंड में बारिश के कारण तबाही का दौर जारी है। देहरादून में मंगलवार रात हुई भारी बारिश से अस्‍थाई पुल बह गया है। वहीं गंंगोत्री हाईवे बंंद होने के कारण 2000 हजार से ज्‍यादा कांवड़ यात्री मार्ग पर फंस गए हैं।

दून में भारी वर्षा के अलर्ट के चलते मंगलवार को 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश किया गया था, तो सुबह हल्की धूप खिल उठी। दिनभर दून में बादलों और धूप की आंख-मिचौनी चलती रही। हालांकि, दिन में कुछ क्षेत्रों में मध्यम बौछारें पड़ीं और उमस ने बेहाल किया। शहर का तापमान फिर पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। 

देहरादून में मंंगलवार रात भारी बारिश, अस्थाई पुल बहा

देहरादून के रायपुर रोड स्थित शांति विहार में मंगलवार रात हुई वर्षा के बाद घरों में पानी घुस गया और सामान खराब हो गया। यहां नदी पर लगे बिजली के पोल भी गिर गए हैं। वाणी विहार से शांति विहार जाने वाला अस्थाई पुल भी बह गया। सोमनाथ नगर डाडा लाखौंड के समीप बहने वाली नदी से पुस्ता बह गया। इससे दो मकानों के गिरने का खतरा बढ़ गया है।

वहीं बुधवार को पछवादून में बारिश हुई। मसूरी में मंगलवार मध्य रात्रि से बारिश हो रही है। यहां घना कोहरा छाया है। दृश्यता बहुत कम है।मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून समेत तीन जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ सकती हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker