Netflix के ये सीक्रेट फीचर्स हैं कमाल, ऐसी टिप्स, ट्रिक्स और Hidden Menu, जानिए…
भारत में लोगों के बीच कई ओटीटी प्लेटफॉर्स फेमस है। इसमें नेटफ्लिक्स भी एक है, जो अपने कस्टमर्स के लिए बुहत से खास फीचर्स लाता है। वैसे तो ये अन्य आम ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसा ही लगता है, लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर्स है, जो आपके लिए खास सुविधाएं लेकर आते हैं।
इस प्लेटफॉर्म के साथ आपको ट्रेंडिंग शो और फिल्मों का भंडार है, जो इसे अन्य प्लेटफॉर्म से अलग बनाता है। ऐसे में नेटफ्लिक्स आपको बहुत से खास ट्रिक और हिडेन फीचर्स लाता है ,जो आपके लिए बहुत मददगार साबित होता है। अपने स्ट्रीमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें।
चुनें सही कंंटेंट
- हमेशा हम इस बात से परेशान रहते हैं कि कौन सा कंटेंट हमारे लिए सही है। ऐसे में अगर आपके पास कोई रेटिंग सिस्टम हो तो वो आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है।
- नेटफ्लिक्स में थम्सअप और थम्स डाउन का ऑप्शन देता है, जो आपके लिए बेहतर कंटेंट को पेश करता है।
- यह बाइनरी सिस्टम से बेहतर एल्गोरिदम है, जो आपकी पसंद के साथ सही विकल्प को पेश करने के लिए डिजाइन किया गया है।
प्रोफाइल के हिसाब से कस्टमाइज करें कंटेंट
- आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर कई प्रोफाइल को सेट करने का विकल्प देता है।
- ऐसे में आप अपने हिसाब से अपने प्रोफाइल के लिए कस्टमाइज कंटेंट को सेट कर सकते है।
- इसके अलावा अगर आपके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बच्चे भी करते हैं तो आप एक अन्य प्रोफाइल को बच्चों के लिए सेट कर सकते है।
नेटफ्लिक्स से करें रिक्वेस्ट
- नेटफ्लिक्स आपको एक ऐसा ऑप्शन देता है, जो शायद आपको अन्य किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगा।
- आप इसके रिक्वेस्ट पेज की मदद से प्लेटफॉर्म को अपने पंसदीदा कंटेटं की मांग कर सकते हैं।
- हालांकि जरूरी नहीं है कि आपके सजेशन या रिक्वेस्ट को प्लेटफॉर्म पर जोड़े जाएं, लेकिन प्लेटफॉर्म इसको प्राथमिकता दे सकता है।
- इसके अलावा आप जस्टवॉच नाम के ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, जो आपको कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर शो खोजने में मदद करता है।
आसान करें शेयरिंग
- अगर आप अपने दोस्तों के साथ अपना Netflix अकाउंट सुरक्षित रूप से शेयर करना चाहते हैं तो एक तरीका है, जो आपकी मदद कर सकता है। आप AccessURL Chrome एक्सटेंशन का उपयोग कर सकता है।
- यह टूल आपको एक टाइम लिमिट के साथ एक शेयरेबल लिंक क्रिएट करने देता है, जो आपके पासवर्ड को बताए बिना एक अस्थायी शेयरिंग का ऑप्शन देता है।