ट्रंप की टीम ने कमला हैरिस के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत, जानिए पूरा मामला…

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में लगातार हलचल मची हुई है। यहां आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की तरफ से कमला हैरिस मैदान में हैं। दोनों प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस बीच, ट्रंप की प्रचार टीम ने संघीय चुनाव आयोग (एफईसी) में एक शिकायत दी है। उनका कहना है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रचार टीम द्वारा जुटाए गए धन को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को नहीं सौंपा जा सकता।

यह है मामला

गौरतलब है, रविवार को जो बाइडन ने एलान किया था कि वह राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से बाहर हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने भारतवंशी कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया था। हैरिस ने 50 घंटे से भी कम समय में राष्ट्रपति अभियान के लिए 11 लाख से अधिक लोगों से 10 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इसी को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। 

इस अधिनियम का उल्लंघन

ट्रंप की प्रचार टीम के वकील डेविड वरिंगटन ने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने तर्क दिया कि हैरिस की प्रचार टीम को धन सौंपना 1971 के संघीय चुनाव अभियान अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन होगा। हालांकि, हैरिस की प्रचार टीम ने इन आरोपों को निराधार बताया। 

इतिहास में सबसे बड़ा योगदान

वरिंगटन ने बाइडन द्वारा हैरिस को करीब 10 करोड़ डॉलर का योगदान देने का आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत में कहा कि यह इतिहास में सबसे बड़ा उल्लंघन हैं। आयोग चुप नहीं बैठ सकता, जब एक उम्मीदवार इतना धन ले रहा है। यह पूरी तरह से गलत है। उनका कहना है, ‘कमला हैरिस जो बाइडन के प्रचार अभियान द्वारा जुटाए गए 9.15 करोड़ डॉलर को पाने की कोशिश कर रही हैं। यह संघीय चुनाव अभियान अधिनियम 1971 के इतिहास में सबसे अधिक योगदान और उल्लंघन होगा।’ 

उन्होंने आगे कहा कि अगर कमला हैरिस 2024 में किसी पद के लिए उम्मीदवार होतीं, तो संघीय कानून के अनुसार उन्हें उम्मीदवारी का एक बयान दाखिल करना होता और उनका नाम उनकी अधिकृत समिति के नाम पर दिखाई देना चाहिए। लेकिन कमला हैरिस का नाम उनकी कथित अधिकृत समिति, ‘राष्ट्रपति पद के लिए बाइडन’ के नाम पर नहीं दिखाई देता है और रविवार तक उनके लिए उम्मीदवारी का कोई बयान मौजूद नहीं था।

रिपब्लिकन ध्यान भटकाने के लिए लगा रहे आरोप: हैरिस की टीम

हैरिस की प्रचार टीम के प्रवक्ता चार्ल्स क्रेचमर लुटवाक ने मंगलवार को शिकायत का जवाब देते हुए कहा, ‘रिपब्लिकन जल सकते हैं कि डेमोक्रेट डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगियों को हराने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन आधारहीन कानूनी दावे  केवल उनका ध्यान भटकाएंगे, जबकि हम स्वयंसेवकों को शामिल कर रहे हैं, मतदाताओं से बात कर रहे हैं और यह चुनाव जीत रहे हैं।’

एफईसी के एक प्रवक्ता ने प्रवर्तन मामलों पर चर्चा नहीं करने पर एजेंसी की नीति का हवाला देते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker