MP के ग्वालियर में तीन साल के मासूम की हत्या, काले रंग का बैग मिला शव
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक तीन साल के मासूम को ऐसी दर्दनाक मौत दी गई कि हर किसी की रूह कांप जाए। दरअसल भादोपुर के ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग से काले रंग का बैग मिला। बैग से अजीब सी बदबू आ रही थी। आसपास से गुजरने वालों को थोड़ा शक हुआ तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग खोला तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई। बैंग के अंदर मासूम का शव था। बच्चा डायपर में था और उसके हाथ पैर रस्सी से बांधे हुए थे। उसकी उम्र तीन साल के आसपास थी और सिर पर चोट भी थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है। आसपास के जिलों को अलर्ट कर दिया गया है और लापता बच्चों की जानकारी देने के लिए कहा गया है। बच्चे ने नीले रंग की टीशर्ट और लाल रंग के शॉर्ट्स पहने हुए थे। पुलिस को शक है कि बच्चे की हत्या कहीं और की गई है और फिर उसके शव को बाहदोपुर में फेंक दिया गया। पुलिस मामले से जुड़ी हर-छोटी से छोटी जानकारी का पता करने में जुटी हुई है। काला बैग वहां किसने और कैसे फेंका, इसका पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
इसके अलावा पुलिस ने बच्चे की पहचान भी सार्वजनिक कर दी है ताकी कोई बच्चे को पहचान सके। इसके अलावा पुलिस आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकी कहीं से कोई लीड मिल सके।