स्त्री-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, श्रद्धा कपूर का खौफनाक रूप से देख उड़ जाएंगे होश
हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री-2’ ने तहलका मचा दिया है। पहले फिल्म के पोस्टर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाई, वहीं अब फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को हैरान कर दिया है। ट्रेलर देखने के बाद लोग श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘स्त्री-2’ देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं। वे सोशल मीडिया पर ट्रेलर के बारे में बात कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि पब्लिक ट्रेलर देखने के बाद क्या बोल रही हैं।
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर
छह साल बाद आ रहा सीक्वल
दिनेश विजन निर्मित ‘स्त्री’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। छह साल पहले लोगों ने इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को खूब प्यार दिया था। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में 129.83 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 182 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं अब 15 अगस्त के दिन इसका दूसरा पार्ट आने वाला है। इस बार इसमें श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के अलावा तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगी।