सोनभद्र के खंता पिकनिक स्पॉट के मेकओवर की तैयारियां शुरू, नए टूरिस्ट अट्रैक्शन के तौर पर किया जाएगा विकास

  • सीएम योगी के विजन अनुसार म्योरपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले खंता पिकनिक स्पॉट के वृहद कायाकल्प के लिए तैयार कार्ययोजना को किया जा रहा है क्रियान्वित
  • उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन को सौंपी गई है जिम्मेदारी, 3.65 करोड़ रुपए से अधिक के व्यय से पूरी होगी विकास व सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया
  • सभी विकास कार्यों को पूरा करने के लिए यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने शुरू की तैयारी, शॉर्ट टर्म टेंडर के जरिए मांगे गए हैं आवेदन
  • टेंडर प्रक्रिया के जरिए विकास कार्यों को पूर्ण करने वाली कॉन्ट्रैक्टर कंपनी का होगा निर्धारण, वर्षा अवधि के अतिरिक्त 27 महीने तय की गई है कार्यों की पूर्ति की डेडलाइन
  • विकास कार्यों में मुख्य भवन निर्माण समेत कई सुविधाओं का होगा विकास, मॉडर्न जिम इक्विप्मेंट्स और बच्चों के लिए प्लेइंग एरिया का भी होगा विकास

लखनऊ/सोनभद्र, उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए कृत संकल्प योगी सरकार ने प्रदेश में पर्यटन विकास पर विशेष तौर पर फोकस कर रही है। एक ओर, प्रदेश के सभी प्रमुख तीर्थस्थलों में पर्यटन विकास की तमाम सुविधाओं को विकसित करने के कारण यहां फुटफॉट बढ़ा है, दूसरी ओर प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य युक्त टूरिस्ट डेस्टिनेशंस को भी विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में, सोनभद्र जिले के म्योरपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले खंता पिकनिक स्पॉट भी शामिल है। कुछ महीने पहले ही इस क्षेत्र को पिकनिक स्पॉट के तौर पर डेवलप करने के लिए मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिग (एमओयू) साइन हुआ था। ऐसे में, इस क्षेत्र के विकास के लिए सीएम योगी के विजन अनुसार एक विस्तृत कार्य योजना को क्रियान्वित तैयार की गई थी जिस पर अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

3.65 करोड़ रुपए के व्यय से पूरे होंगे निर्माण व विकास कार्य

योगी सरकार द्वारा खंता पिकनिक स्पॉट क्षेत्र के विकास तथा मुख्य भवन समेत अन्य विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के निर्माण व विकास का जिम्मा उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन को सौंपा है। यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए शॉर्ट टर्म टेंडर के जरिए आवेदन मांगे गए हैं। इस प्रक्रिया से निर्माण व विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए कॉन्ट्रैक्टर एजेंसी का निर्धारण होगा जो कार्यावंटन के बाद वर्षा अवधि के अतिरिक्त 27 महीने में 3.65 करोड़ रुपए के व्यय से सभी कार्यों को पूर्ण करेगी। वह चिह्नित क्षेत्र में टूरिस्ट अट्रैक्शन सेंटर के तौर पर विकास के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करेगी। इस दौरान भवन निर्माण समेत कुल 283 प्रकार के कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।

मॉडर्न जिम व चिल्ड्रेन प्लेइंग एरिया का भी होगा विकास

सीएम योगी के विजन अनुसार तैयार की गई कार्ययोजना के अनुरूप, खंता पिकनिक स्पॉट क्षेत्र को टूरिस्ट अट्रैक्शन के तौर पर विकसित करने के लिए तमाम प्रक्रार की सुविधाओं से क्षेत्र को युक्त किया जाएगा। इसमें मॉडर्न जिम और चिल्ड्रेन प्लेइंग एरिया जैसी सिविक एमिनिटीज भी शामिल हैं। यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को जिम में फन वॉकर, शोल्डर प्रेस, चेस्ट प्रेस, पेंडुलम कम ट्विस्टर, फन साइकल, स्की ट्रेनर, स्टेप ट्रेनर तथा ताई-ची डबल जैसी इक्विप्मेंट्स को इंस्टॉल किया जाएगा जिससे पर्यटक फिजिकल ट्रेनिंग के साथ फन एक्टिविटीज में भी हिस्सा ले सकेंगे। वहीं, चिल्ड्रेन प्लेइंग एरिया में डबल सी-सॉ, प्लेग्राउंड स्लाइड, व्हीलचेयर स्विंग तथा आर्क रबर बेल्ट स्विंग समेत तमाम झूले भी लगाए जाएंगे। यहां पर एक सेल्फी प्वॉइंट का भी विकास किया जाएगा तथा बेंचों का इंस्टॉलेशन भी होगा जहां लोग बैठकर आसपास के अप्रतिम प्राकृतिक सौंदर्य को निहार सकेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker