मुहर्रम के मौके पर शेयर बाजार रहेगा बंद,  खरीद-बिक्रीपर लगी रोक…

आज शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग (Share Market Holiday) नहीं होगी। दरअसल, मुहर्रम (Muharram 2024) के मौके पर शेयर बाजार बंद है। आज इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा कैपिटल मार्केट और फ्यूचर और ऑप्शंस सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगा।

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो बता दें कि कल यानी 18 जुलाई 2024 (गुरुवार) को शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी।

कल कैसा था बाजार

16 जुलाई 2024 (मंगलवार) को स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिली थी। दोपहर 12 बजे के करीब ही सेंसेक्स और निफ्टी ने नए ऑल टाइम हाई को छू लिया था। जुलाई में लगातार शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी।

मंगलवार को सेंसेक्स सेंसेक्स 51.69 अंक की तेजी के साथ 80,716.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 26.30 अंक चढ़कर 24,613.00 अंक पर पहुंच गया। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे चढ़कर बंद हुआ। सोमवार को रुपया अपने ऑल-टाइम लो पर पहुंच गया था।

कंपनी द्वारा जारी तिमाही नतीजों और आगामी बजट से पहले विदेशी निवेशकों द्वारा जारी निवेश ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है।

कब-कब बंद रहेगा बाजार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार

  • 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर स्टॉक मार्केट बंद रहेगा।
  • 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के अवसर पर शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी।
  • 1 नवंबर 2024 को दीवाली (Diwali) के मौके पर शेयर बाजार बंद रहने वाला है।
  • 15 नवंबर 2024 को गुरुनानक जयंती (Gurunanak Jayanti) के अवसर पर शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी।
  • 25 दिसंबर 2024 के क्रिसमस (Christmas) के मौके पर शेयर बाजार में हॉलिडे है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker