आज इन शहरों में नहीं खुलेंगे बैंक, चेक करें बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

आज देश के कई शहरों में बैंक बंद रहने वाला है। दरअसल, आज मुहर्रम (Muharram 2024) के मौके पर बैंक हॉलिडे हैं। हालांकि, कई शहरों में बैंक आज भी खुले हैं। ऐसे में आपको आज बैंक जाने से पहले एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List 2024) जरूर चेक कर लेना चाहिए।

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी होती है। आप आरबीआई की वेबसाइट से भी बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं।

आज इन शहरों में बंद हैं बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार 17 जुलाई 2024 यानी आज मुहर्रम के साथ आशूरा, यू तिरोज सिंग त्योहार भी है। इस मौके पर आज पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा के बैंकों में छुट्टी है। इसका मतलब है कि इन राज्यों के अलावा बाकी राज्यों के बैंक आज खुले हैं।

जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 17 जुलाई के अलावा 3 दिन और बैंक की छुट्टी रहने वाली है।
  • 21 जुलाई को रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 जुलाई को चौथा शनिवार है। इस वजह से इस दिन पूरे देश के बैंकों में छुट्टी हैं।
  • 28 जुलाई को रविवार है। इस दिन भी देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

ये सर्विस रहेगी चालू

बैंक बंद होने के बावजूद बैंक की कई सर्विस चालू रहती है। बैंक हॉलिडे के दिन आप एटीएम की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नेट बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग का भी लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि नेट बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा चौबीस घंटे उपलब्ध रहती है। ग्राहक यूपीआई पेमेंट का भी इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker