उत्तराखंड की दोनों सीटों पर भाजपा को लगा झटका, बदरीनाथ और मंगलौर में कांग्रेस जीती
उत्तराखंड में दो विधानसीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज शनिवार को हो गया है। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
बदरीनाथ से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला तो मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन विजयी हुए हैं। हालांकि भाजपा यहां कुछ बूथों पर रिकाउंटिंग की मांग कर रही है।
बता दें कि विगत 10 जुलाई को मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट समेत कुल दो सीटों पर उपचुनाव हुआ। चुनाव परिणाम के लिए आज यानी 13 जुलाई को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।
- जीत दर्ज करने के बाद काजी निजामुद्दीन ने कहा कि मंगलौर में लठतंत्र कायम करने की कोशिश की गई, लेकिन लोकतंत्र के आगे लठतंत्र हार गया। उन्होंने मंगलौर की जनता का आभार व्यक्त भी किया है। अभी काजी निजामुद्दीन को सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया, लेकिन उनके समर्थकों में भारी उत्साह है।
- भड़ाना के मतगणना स्थल से जाने के बाद हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस ने पार्टी प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की 449 वोटों से जीत का जश्न मानना आरंभ कर दिया है।
- दस राउंड की मतगणना में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को 31710 वोट मिले। दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को 31261 वोट मिले। बसपा के उबेदुर्रहमान को कुल 19552 वोट मिले।
- भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना मतगणना स्थल से रवाना हुए। बताया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल के पुन: मतगणना करने से इनकार करने के बाद वह रवाना हुए।
- बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की 14वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के लखपत बुटोला 5224 मतों से जीते हैं।14वें चरण के मतगणना परिणामराजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1355लखपत बुटोला- कांग्रेस- 2232
हिम्मत सिंह-सैस पार्टी- 38
नवल खाली-निर्दलीय – 109
नोटा – 54
कुल वोट – 3788
- जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभी मंगलौर सीट पर कांग्रेस की जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। भाजपा रिकाउंटिंग की मांग कर रही है। पहले सहायक जिला सूचना अधिकारी ने यह जानकारी दी थी कि दसवें राउंड की समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 449 मतों से जीत गए हैं। भाजपा बूथ 135, 134, 122, 123 पर गिनती दोबारा किए जाने की मांग कर रही है।
- चमोली में कांग्रेसी नारेबाजी कर रहे हैं। यहां जीत का जश्न शुरू हो चुका है। कांग्रेस की बढ़त पर मतगणना स्थल में कांग्रेसी नारेबाजी कर रहे हैं।
- बदरीनाथ सीट पर पोस्टल बैलेट की मतगणना का परिणाम जारी। कांग्रेस के लखपत बुटोला कुल 4325 मतों से आगे चल रहे हैं।राजेंद्र भंडारी-बीजेपी – 336लखपत बुटोला-कांग्रेस- 465हिम्मत सिंह-सैस पार्टी- 09नवल खाली-निर्दलीय- 27नोटा – 10कुल वोट -847
- बदरीनाथ सीट पर 13वें चरण के मतगणना परिणाम जारी। कांग्रेस के लखपत बुटोला 4196 मतों से आगे चल रहे हैं।राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1296लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1850हिम्मत सिंह-सैसपार्टी- 35नवल खाली-निर्दलीय- 53नोटा – 38कुल वोट -3272
- बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की 12वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला 3642 मतों से आगे चल रहे हैं।12वें चरण के मतगणना परिणामराजेंद्र भंडारी-बीजेपी- 1380लखपत बुटोला-कांग्रेस- 1615हिम्मत सिंह-सैस पार्टी- 30नवल खाली-निर्दलीय- 314नोटा – 51कुल वोट -3390
- बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की 11वें चरण की मतगणना पूरी। 11वें चरण के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला 3407 मतों से आगे चल रहे हैं।11वें चरण के मतगणना परिणामराजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1537लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1573हिम्मत सिंह-सैस पार्टी- 37नवल खाली-निर्दलीय – 345नोटा – 56कुल वोट -3548
- मंगलौर की दसवें व अंतिम की मतगणना पूरी हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 449 वोट से जीत गए हैं।काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -32710मोंटी बीएसपी को कुल वोट -19552करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -31261
- मंगलौर उपचुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा से पहले कांग्रेस समर्थकों ने जीत का जश्न मनाना शुरू किया। हालांकि दसवें राउंड की गणना के आंकड़े अभी जारी नहीं किए गए हैं। बावजूद इसके कांग्रेस समर्थक 600 वोट से अपने प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की जीत का दावा कर जश्न मनाने लगे हैं।उधर भाजपा समर्थकों का कहना है कि इस राउंड में भाजपा इतिहास बदल देगी।
- मंगलौर उपचुनाव मतगणना के नौवें चरण में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 93 वोट से आगे चल रहे हैं।करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -30080काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -30173मोंटी बीएसपी को कुल वोट – 18664
- बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना के 10वें चरण में भाजपा आगे। लेकिन अभी भी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला कुल 3371 मतों से आगे चल रहे हैं।राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1504लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1460हिम्मत सिंह-सैस पार्टी- 38नवल खाली-निर्दलीय- 73नोटा – 44कुल वोट -3119
- मंगलौर विस उपचुनाव में आठवें राउंड में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच 2065 मतों का अंतर रह गया है। कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को कुल 27717 वोट, जबकि भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को 25652 मत प्राप्त हुए है।
- बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में नौवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। इस राउंड में भी कांग्रेस आगे चल रही है।राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1698लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1717हिम्मत सिंह-सै स पार्टी- 20नवल खाली-निर्दलीय – 43नोटा – 42कुल वोट -3520
- मंगलौर उपचुनाव की चल रही मतगणना में 7वें चरण में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने बड़ी छलांग लगाते हुए 5801 मत प्राप्त किए है। जिससे कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की धड़कनें बढ़ गई हैं। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी अभी भी पहले नंबर पर चल रहे हैं। हालांकि कांग्रेस की बढ़त घटकर 4000 से अधिक रह गई है। पहले यह बढ़त 8000 के लगभग थी। सातवें राउंड में कांग्रेस मात्र 1650 मत ही मिले।
- बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की आठवें चरण की मतगणना पूरी।राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1648लखपत बुटोला- कांग्रेस- 2537हिम्मत सिंह-सैस पार्टी- 35नवल खाली-निर्दलीय- 133नोटा – 58कुल वोट -4411
- बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की सातवें चरण मतगणना पूरी।राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1745लखपत बुटोला- कांग्रेस- 2317हिम्मत सिंह-सैस पार्टी- 35नवल खाली-निर्दलीय- 73नोटा – 76कुल वोट -4246
- बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव के छठवें चरण की मतगणना में कांग्रेस की बढ़त जारी।राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 2023लखपत बुटोला- कांग्रेस- 2281हिम्मत सिंह-सैस पार्टी- 156नवल खाली-निर्दलीय- 461नोटा – 290कुल वोट – 4527
- मंगलौर सीट पर छठवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बनाना शुरू किया है। छठे राउंड में भाजपा तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गई है। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अभी भी 8000 मतों से आगे चल रहे हैं।
- बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव की 5वें चरण के मतगणना में कांग्रेस ने बढ़त बनाए रखी है।राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1066लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1582हिम्मत सिंह- सैस पार्टी- 27नवल खाली- निर्दलीय- 36नोटा – 80कुल वोट -2791
- मंगलौर से हमेशा कांग्रेस और बसपा में ही जीत रही है। भाजपा यहां पर हमेशा से तीसरे और चौथे नंबर पर रही है। इस बार भाजपा को बेहद उम्मीद थी, भाजपा सरकार के साथ-साथ पूरा संगठन भी यहां पर लगा हुआ था। पर, अब जब मतगणना आधी हो चुकी है, ऐसा लग रहा है कि पुरानी कहानी दोहराई जाएगी।
- मंगलौर सीट पर पांचवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।कांग्रेस उम्मीदवार 7385 वोटों से आगे।काजी निजामुद्दीन को मिले कुल 21150 वोट।बसपा को मिले 13765 वोट।भाजपा के करतार भड़ाना को अभी तक 9775 वोट मिले।कुल 10 राउंड होने हैं।
- मंंगलौर विस सीट पर चौथे राउंड कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं।
- बदरीनाथ उपचुनाव मतगणना के चौथे चरण में भी कांग्रेस ने बढ़त बनाई है।राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1552लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1750हिम्मत सिंह-सैस पार्टी- 27नवल खाली-निर्दलीय- 119नोटा – 70कुल वोट -3518
- बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। तीसरे चरण के मतगणना परिणाम इस प्रकार हैं।राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1060लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1358हिम्मत सिंह- सैस पार्टी- 24नवल खाली- निर्दलीय- 63नोटा – 27कुल वोट -2532
- मंगलौर दूसरा राउंड में कांग्रेस आगे चल रही है।काजी निजामुद्दीन कांग्रेस-4377मोंटी बीएसपी-2948करतार सिंह भड़ाना बीजेपी -925
- बदरीनाथ सीट पर तीसरे चरण में भी कांग्रेस आगे चल रही है।
- बदरीनाथ सीट पर द्वितीय चरण में भी कांग्रेस आगे चल रही है।राजेंद्र भंडारी- बीजेपी -1724लखपत बुटोला- कांग्रेस- 2194हिम्मत सिंह-सैस पार्टी- 40नवल खाली-निर्दलीय – 133नोटा – 54कुल वोट – 4145दूसरे चरण के बाद लखपत बुटोला 665 मतों से आगे चल रहे है।
- मंगलौर विधानसभा उपचुनाव मतगणना के पहले राउंड में कांग्रेस आगे चल रही है।काजी निजामुद्दीन- कांग्रेस -4613करतार सिंह भड़ाना -भाजपा -454उबेदुर रहमान- बसपा- 4442
- मतगणना के पहले राउंड में बदरीनाथ सीट से कांग्रेस ने बढ़त बनाई है।राजेंद्र भंडारी- बीजेपी -1726लखपत बुटोला- कांग्रेस-1921हिम्मत सिंह-सैस पार्टी- 38नवल खाली-निर्दलीय – 110नोटा – 59कुल वोट -3854पहले चरण में लखपत बुटोला 195 मतों से आगे चल रहे हैं।
- शनिवार सुबह आठ बजे से हरिद्वार जिले की मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा में मतगणना शुरू हुई।
दोनों सीट पर इतने प्रतिशत हुआ था मतदान
मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 51.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। क्योंकि इन सीटों पर कांग्रेस, बसपा और बीजेपी तीनों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।