आंध्र प्रदेश में डांस शो के दौरान प्रतिभागी ने दांतों से काटा मुर्गी का सिर, FIR हुई दर्ज
आंध्र प्रदेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। विशाखापट्टनम के पास अनकापल्ली जिले में एक डांस शो के दौरान एक प्रतिभागी ने जानबूझकर मुर्गी का सिर काटकर उसे मार डाला, जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।
जानवरों के लिए हित के लिए काम करने वाली संस्था पेटा (PETA) इस मामले का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पेटा ने ही शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत की थी।
डांसर और आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पेटा इंडिया ने एक बयान में कहा, “सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया। वीडियो में एक शख्स ने डांस शो में मुर्गी का सिर काटकर उसे बर्बरतापूर्वक मार डाला, पेटा इंडिया ने अनकापल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर डांसर और आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।”
कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज
पेटा ने बयान में आगे कहा है कि एफआईआर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत दर्ज की गई है। कार्यक्रम में मौजूद किसी ने इस घटना की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
दुर्व्यवहार करने वालों का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाए
पेटा इंडिया ने पुलिस से मांग करते हुए कहा है कि पशुओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाए और उन्हें परामर्श दिया जाए। क्योंकि जानवरों के साथ गलत आचरण करना मनोवैज्ञानिक गड़बड़ी का संकेत है।