MP के सतना में महिला और दो बच्चो के शव मिलने से मचा हड़कंप, रेलवे ट्रैक से से पति की मिली लाश
मध्य प्रदेश के सतना जिले में बुधवार को एक महिला और उसके दो नाबालिग बच्चे अपने घर में मृत पाए गए। वहीं महिला के पति का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया। सतना पुलिस ने ये जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला और बच्चों की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि मौतों के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव
एसपी ने कहा कि महिला और उसके बच्चों के शव उनके किराए के घर में पाए गए, जबकि उनके पति का शव कोतवाली पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत नजीराबाद इलाके में एक रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राकेश चौधरी (35), उनकी पत्नी संगीता (32) और उनके 6 और 8 साल के दो बेटों के रूप में की गई है।