मध्य प्रदेश में 690 चिकित्सा अधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए डिटेल्स

मेडिकल ऑफिसर भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे और मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। मध्य प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा जारी की गई है। आयोग द्वारा 26 जून को जारी भर्ती विज्ञापन (क्रमांक 03/2024) के अनुसार कुल 690 मेडिकल ऑफिसर की भर्ती (MPPSC Medical Officer Recruitment 2024) की जानी है। इसमें से 242 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, कुल पदों में से 96 पद अनारक्षित हैं, जिनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

MPPSC Medical Officer (MO) Recruitment 2024: आज से करें आवेदन

मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी भर्ती (MPPSC Medical Officer Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.mp.gov.in पर एक्टिव लिंक से सीधे अप्लीकेशन पोर्टल, mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 5 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 4 अगस्त तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker