Vivo T3 Lite 5G की पहली सेल हुई LIVE, 10 हजार रुपये से कम में खरीदें दमदार फीचर वाला स्मार्टफोन
एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आज वीवो के न्यूली लॉन्च फोन Vivo T3 Lite 5G की पहली सेल लाइव हो चुकी है।
फोन को पहली सेल में सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से लाइव हुई है।
आइए जल्दी से इस फोन के स्पेक्स कीमत और सेल डिटेल्स को लेकर सभी जानकारियों पर एक नजर डाल लें-
Vivo T3 Lite 5G की कितनी है कीमत
Vivo T3 Lite 5G को कंपनी 4GB + 128GB और 6GB + 128GB वेरिएंट में लाती है। फोन की शुरुआती कीमत 11 हजार रुपये से कम पड़ती है-
- 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये पड़ती है।
- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये पड़ती है।
डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत
वीवो फोन को ग्राहक डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। फोन पर HDFC Bank Credit and Debit Card Transactions के साथ 500 रुपये की छूट पाई जा सकेगी। यानी इस फोन को आज 9999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका होगा।
Vivo T3 Lite 5G के स्पेक्स
प्रोसेसर- वीवो फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लाती है।
डिस्प्ले- वीवो फोन 6.56 इंच, 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, LCD टाइप डिस्प्ले के साथ लाया जाता है। फोन 90 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- वीवो फोन LPDDR4X रैम टाइप और eMMC 5.1 रोम टाइप के साथ आता है। फोन 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है।
बैटरी- वीवो फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी और 15W चार्जिंग पावर फीचर के साथ लाती है।
कैमरा – वीवो फोन 50MP + 2MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।