बिहार पुलिस ने MBBS छात्र की तलाश में प्रयागराज में की छापेमारी, मचा हड़कंप
नीट पेपर लीक के मामले में वांछित एमबीबीएस छात्र राज पांडेय की तलाश में बिहार पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी की। बिहार पुलिस की टीम ने नैनी स्थित अक्षयवट अस्पताल और करछना के अस्पताल में दबिश दी, लेकिन वांछित अभियुक्त गिरफ्त में नहीं आया।
राज पांडेय के पिता डॉ. आरपी पांडेय भी किसी ठिकाने पर नहीं मिले। पुलिस ने अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ कर वापस लौट गई। बताया गया है कि बिहार के मुजफ्फरपुर के मालीघाट स्थित डीएवी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में जोधपुर एम्स के छात्र हुकमा को ऋषभ उर्फ राज पांडेय के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया था। उसी मामले में राज की तलाश चल रही है।