कर्नाटक के मंगलुरु में दीवार गिरने से एक परिवार के चार सदस्यों की मौत
कर्नाटक के मंगलुरु के बाहरी इलाके मदनी नगरा इलाके में एक घर पर दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इस हादसे की जानकारी दी। यह घटना बुधवार सुबह उल्लाल पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई और सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
दक्षिण कन्नड़ के डिप्टी कमिश्नर मुल्लई मुहिलान ने बताया कि मंगलुरु के बाहरी इलाके मदनी नगरा में दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।
दक्षिण कन्नड़ में मंगलवार से हो रही है लगातार बारिश
गौरतलब है कि दक्षिण कन्नड़ में मंगलवार रात से ही बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने भी 27 जून तक जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे पहले, 14 जून को मुंबई के एंटॉप हिल इलाके के विजय नगर में मकान का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी। यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी।