उत्तराखंड में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के बाद मर्डर, हाईवे पर सड़क किनारे मिला शव
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक बहुत ही ज्यादा शर्मनाक मामला सामने आया है। हरिद्वार में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामले सामने आया है। आरोप है कि नाबालिग का गैंगरेप करने के बाद उसका मर्डर कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक 13 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि नाबालिग दो दिन पहले शाम को अपने घर के पास से लापता हो गई थी।
लड़की का शव हाईवे किनारे सड़क पर पड़ा मिला। लड़के के परिजनों के शव की पहचान की। नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस को तहरीर देकर ग्राम प्रधान और उसके नौकर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पोक्सो ऐक्ट सहित गैंगरेप सहित व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, मंगलवार की दोपहर को भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। चेताया कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। चिकित्सकों के पैनल के बीच नाबालिग का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।