AFG vs BAN: बांग्‍लादेश को हराकर पहली बार T20 WC के सेमीफाइनल में अफगानिस्‍तान की हुई एंट्री

अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG बनाम BAN) के बीच 25 जून को किंग्सटन में टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप-1 के सुपर-8 राउंड का आखिरी मैच खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को DLS के तहत 8 रन से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) की टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup Semi Finals) के सेमीफाइनल का टिकट कटाया। अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है।

AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने पहली बार किया T20 WC के सेमीफाइनल में प्रवेश

दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हुआ। बांग्लादेश की हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भी टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है।

इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए अफगान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए थे। टीम की तरफ से सिर्फ रहमानुल्लाह गुरबाज का बल्ला गरजा था, जिन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन की पारी खेली थी, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

इसके जवाव में बांग्लादेश की टीम से उम्मीद की जा रही थी कि वो इस कम स्कोर वाले मैच को जीत लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दूसरी पारी से पहले बारिश ने दस्तक दी और इस मैच में एक ओवर की कटौती हुई। डकवर्थ लुईम नियम के तहत अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को जीत के लिए 114 रन का टारगेट दिया था, जिसका टीम पीछा करने में नाकाम रही।

नवीम उल हक ने लगातार दो ओवर में दो विकेट लेकर मैच अफगानिस्तान की झोली में डाल दिया। वहीं, कप्तान राशिद खान बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हो, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी। राशिद ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेशी टीम के बैटर्स की कमर तोड़ दी। राशिद ने मैच के पहले ही ओवर में सौम्य सरकार (10) आउट किया। इसके बाद अपने अगले ओवर में राशिद खान ने तौहीद ह्दोय को 14 रन के निजी स्कोर पर आउट कराया। वहीं, पारी के 11वें ओवर में राशिद ने  लगातार दो विकेट लिए। 

आखिरी ओवर का रोमांच

बांग्लादेश की टीम को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 12 रन की दरकार थी और उसके 8 विकेट गिर चुके थे। बांग्लादेश की टीम का स्कोर उस समय 102 था और अफगानिस्तान की टीम की तरफ से 18वें ओवर में गेंदबाजी करने नवीन उल हक आए थे। इस ओवर में तस्कीन अहमद को नवीन ने क्लीन बोल्ड किया और अगली ही गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को आउट कर बांग्लादेश के अरमानों पर पानी फेर दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker